पहली बारिश भी नही झेल पाई करोड़ो की बिल्डिंग, 4 साल में भी हालत तस।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के अरनिया पंथ में कोंग्रेसराज में बनी पीएचसी की बिल्डिंग घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बनकर रह गई है।कहने को तो सरकारी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाए जाते हैं और सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले के अरनिया पंथ पीएचसी के घटिया निर्माण ने सरकार के इन सारे दावों पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब है कि अरनिया पंथ पंचायत मुख्यालय पर करोड़ों की लागत में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमजन की सुविधा के बजाय घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार व मिलीभगत का जीता जागता उदाहरण बन कर रह गया है।
बता दें कि इस पीएससी का लोकार्पण कोंग्रेस सरकार में सहकारिता मंत्री रहे उदयलाल आंजना की उपस्थिति में एक विशाल समारोह में उनके हाथों से 23 मार्च 2021 को हुआ था, जिसके निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि मात्र 4-6 महीने बाद ही हुई पहली बारिश भी पीएचसी की छतें नहीं झेल पाई और पानी टपकने लगा जिससे यह कहना गलत नहीं होगा की जिसकी भी निर्माण में भूमिका रही स्थानीय जनप्रतिनिधि और ठेकेदार व अधिकारियों की कहीं ना कहीं मिलीभगत प्रतीत होती हैं जिससे घटिया निर्माण व भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी।
अब सवाल यह उठता है कि करीब 1करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से बनाया भवन अगर पहली बारिश ही नहीं झेल पाया और इसकी समय रहते किसी प्रकार की जांच और मरम्मत भी नहीं हुई जिसके चलते इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं जिससे यहां आने वाले स्टाफ और मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है और बड़ा हादसा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
घटिया निर्माण फिर भी वापस उसी को ठेका
पीएचसी भवन का घटिया निर्माण हुआ जो जगजाहिर है और यह बिल्डिंग चिक चिक कर बता रही है, इसके बाबजूद पुनः इसी बिल्डिंग के पीछे बने कोविड हॉस्पिटल का टेंडर भी उसी ठेकेदार प्रीतम जाना को दिया गया, जबकि घटिया निर्माण पर उसे ब्लेक लिस्ट करके पैसे रोके जाने चाइये थे लेकिन कही ना कही मिलीभगत के चलते यह सब हुआ, जिसका नतीजा सबके सामने है।
निर्माण के 4 साल बाद भी स्थिति नही सुधरी
आश्चर्य की बात तो यह कि जब पहली बारिश में यहाँ पानी टपकने लगा तो उच्चाधिकारियों को सूचना दी, खबरे अखबारों में छपी बाबजूद इसके जिम्मदारो के कानों जु तक नही रेकी ओर 23 मार्च 2021 को इसका लोकार्पण हुआ जिसको 4 साल गुजर जाने के बाद भी ना यहाँ कोई देखने आया ना रिपेयरिंग हुई जिससे सिस्टम का नकारापन साफ नजर आता है।
इतने कम समय मे ही आने लगी दरारे, प्लास्तर गिर रहा
घटिया निर्माण का उदाहरण बनी इस पीएचसी में पानी टपकना तो 4 साल बाद भी कोई बन्द नही करवा पाया लेकिन इतने कम समय मे भी यहाँ दीवारों में दरारे आना और जगह जगह से प्लास्तर गिरना सिस्टम ओर जिम्मदारो की उदासीनता को दर्शा रहा है, जो भविष्य में बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है।
इन्होंने कहा
अरनिया पंथ पीएचसी में पानी टपकने एवं दरारे आने की सूचना पर तुरन्त ही एक्सईएन को मौका देखने को लिए बोला, ओर सम्बंधित ठेकेदार को भी मौके पर ही बुलाकर उससे बात करने के लिए कहा अगर समाधान नही होता है तो कार्यवाही करेंगे।
-डॉ तारा चन्द गुप्ता
सीएमएचओ
सीएमएचओ से सूचना मिलने पर एक्सईएन सीपी संचेती ओर मैं अरनिया पंथ पीएचसी पहुंचे जहाँ की स्थिति देखी लीकेज ओर रिपेयरिंग लायक स्थिति थी तो मोके पर ही कॉन्ट्रेक्टर को बुलाया, जल्द ही ठीक करने हेतु कहा है जल्द इसको सही करवा दिया जाएगा।
जगदीश शर्मा, एईएन।