Homeभीलवाड़ाअरोड़ा खत्री समाज का सामाजिक समागम 4 अगस्त को, देशभर से 2...

अरोड़ा खत्री समाज का सामाजिक समागम 4 अगस्त को, देशभर से 2 हजार समाज बंधु लेंगे भाग

प्रतिभा सम्मान, विवाह योग्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन व भामाशाहों का होगा सम्मान

भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल।राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति जोधपुर की ओर से समाज का राष्ट्रीय शिक्षा प्रोत्साहन व प्रतिभा सम्मान, विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन व पुष्कर में आयोजित सामुहिक विवाह के भामाशाह का सम्मान समारोह 4 अगस्त को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा यूनिवर्सिटी में 75 प्रतिशत व इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, जिन अभ्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स वर्तमान वर्ष में पूरा कर लिया हो, उन अभ्यार्थियों को स्मृति चिह्न, प्रशंसा पत्र, प्रोत्साहन पुरस्कार व नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। अरोड़ा समाज की – राष्ट्रीय संस्था सर्वोच्च समिति की ओर से पिछले लगभग 10 वर्षों से – यह कार्यक्रम किया जाता रहा है। कार्यक्रम जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज न्यास, नागोरी खत्री समाज समिति व वरुण शिक्षण संस्थान, जोधपुर के सान्निध्य में होगा।

270 शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान, 500 युवक-युवतियों का पंजीयन

भीलवाड़ा अरोड़ा समाज अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश अरोड़ा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के समाज के 270 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन व प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में पिछले वर्ष पुष्कर अजमेर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल अरोड़ा (बत्रा) ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए लगभग 500 युवक- युवतियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

कमेटियां गठित:

समारोह में देशभर से प्रतिभाओं सहित दो हजार समाजबंधु भाग लेंगे। कार्यक्रम को सुचारू संपन्न करने के लिए प्रबंध समिति, स्वागत समिति, भोजन समिति, आवास व्यवस्था समिति, कार्यक्रम समिति, शिक्षा समिति, सम्मान समारोह समिति आदि समितियों का गठन किया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES