आरोली पुर्व सरपंच का निधन,Aroli former sarpanch passes away
मांडलगढ़@स्मार्ट हलचल/आरोली पुर्व सरपंच श्री मति भंवरी देवी पत्नी जगदीश मीना मेनाल का बुधवार को निधन हो गया खनन खनन व्यवसाय एवं पूर्व प्रधान कैलाश चंद मीणा की सबसे बड़ी बहिन थी अचानक निधन होने पर क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई निधन होने पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, पुर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी , धीरज गुर्जर, पुर्व कस्टम कमिश्नर शिवजी राम मीणापुर्व आईएएस शिवजी राम प्रतीहार, बूंदी पुर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, आईपीएस शिवराज मीणा, मयंक मीणा सहित क्षेत्र सैंकड़ों जनप्रतिनिधि सामाजिक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की