आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर व एडीएसपी को सौंपा ज्ञापन।
दोनो कानो की मुरकिया व रामनवमी जबरन ले गए थे चोर,नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्यवाही।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के दौलतपुरा में 06 अक्टूबर की रात्री को रामजस पिता सुरजमल जाट के घर हुई चोरी की वारदात का डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी शाहपुरा पुलिस के कार्यवाही नही करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य को ज्ञापन सौंप कार्यवाही कर चोरी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर की रात्रि रामजस पिता सुरजमल जाट के घर परिवार सोया था तभी कुछ लोग आए और रामजस के दोनो कानो की मुर्किया व गले की रामनामी जबरन ताकत के बल पर लुटकर ले गये।जिसके बाद शाहपुरा थाने में तीन नामजद व्यक्ति सुरेश,मेघराज, बालमुकन्द के नाम से एक लिखित रिपोर्ट दी गई थी लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को लेकर सतर्कता नही दिखाई।व रिर्पाट देने के बाद थाना अधिकारी ने यह आश्वसन देते हुऐ कहा कि अभियुक्तगणों के खिलाफ सख्त कानुनी कार्यवाही उपर्युक्त समय में कि जायेगी लेकिन अभियुक्तगणों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कीया गया।जबकी अभियुक्तगण खुले आम घूम रहें हैं। पुलिस अधिकारीयों को अभियुक्तगणों की सुचना दी की अभियुक्तगण के होसलें बुलंद हो रहे हैं।फिर भी लुट का गम्भीर अपराध कारीत करने के बाद भी अभियुक्तगण बाजार गली मोहल्लो में खुलेआम घुम रहे हैं।शाहपुरा पुलिस आरोपितों को पकडने के बजाय परिवादी को थाने के चक्कर लगवा रहें रही है।अभियुक्तगणों के बारे में पुलिस अधिकारीयों को जानकरी होते हुये भी उन्हे नहीं पकड रहें हैं। अभियुक्तगणों की मां लुट के बाद परिवादी के घर आयी की तुम पैसे ले लो और अपनी रिपार्ट वापस उठा लो लेकिन परिवादी ने उसकी नहीं सुनी और न्यायपालिका में भरोसा जताते हुये अभियुक्तगणों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की मांग की।वारदात के डेढ माह बाद भी अभियुक्तगणों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गयी।और नहीं लुट के सामान बरामद किये गयें।वर्तमान में चोरो का आतंक इतना बढा हुआ जिसके बारे में पुलिस भलीभातीं परिचीत हैं लेकिन फिर भी पुलिस कार्यवाही से हाथ पीछे खींच रही है।