मुकेश खटीक
मंगरोप।आरसीएम के कर्मचारियों का अपहरण करने के मामले में पकड़े गए आरोपियों को हमीरगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को रिको औद्योगिक क्षेत्र में सार्वजनिक पैदल परेड करवाई। थाना अधिकारी ने दोनों आरोपी कन्हैयालाल शर्मा(21)निवासी रुपपुरा,माल का खेड़ा और आशाराम गुर्जर(18)निवासी छाछेड़ी को औद्योगिक क्षेत्र की गलियों से एक साथ पैदल चलवाया और मौके पर मौजूद लोगों को इनके अपराध के बारे में विस्तार से बताया।परेड के दौरान पुलिस अधिकारी संजय गुर्जर ने आरोपियों से अपराध की दुनिया से दूर रहने की सलाह दिलवाई।इस दौरान आरोपियों ने भी लोगों के सामने स्वीकार किया“हमसे गलती हो गई है,हम अब पछता रहे हैं,कोई भी अपराध की दुनिया में न आए।”पुलिस का मानना है कि इस तरह की सार्वजनिक परेड से समाज में अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ती है और अपराधी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगता है।अधिकारी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है,और जो भी अपराध करेगा उसे इसी तरह सार्वजनिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।इस पहल से स्थानीय लोगों में कानून के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।