राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के करठा गांव में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपीयों की निशानदेही पर पुलिस ने माल बरामद कर लिया वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि करठा निवासी महेंद्र सिंह चुंडावत के घर 25 मार्च को लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी हो गए थे जिस पर दूधितलाई निवासी किशन पिता सुन्दरीया कंजर व मनिष पिता सुन्दरीया कंजर को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर किशन के घर से माल बरामद करते हुए चोरी मे प्रयुक्त बाइक को जप्त किया। वहीं दोनों आरोपी आदतन अपराधी होने के साथ ही शोक मौज के लिए चोरीया करते हैं इनके खिलाफ विजपुर पुलिस थाना में 5,6 मुकदमे भी दर्ज है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।













