कोटा। स्मार्ट हलचल/केंद्रीय नौकरियां के लिए सीईटी की परीक्षा देने के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से जयपुर दौसा भरतपुर करौली आदि से विप्रबंधु के पुत्र परीक्षार्थी के रूप में कोटा में परीक्षा देने के लिए आए इन परीक्षार्थियों के लिए सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर तृतीय कोटा के द्वारा सनाढ्य भवन में निशुल्क रहने की व्यवस्था रखी गई।
अध्यक्ष ओमप्रकाश टंकारिया ने बताया कि परीक्षा 2 दिन 28 सितंबर तक चलेगी, परीक्षार्थी को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो बस स्टैंड से एवं रेलवे स्टेशन से आने के लिए फोन के द्वारा प्रॉपर गाइडलाइन देकर सनाढ्य भवन महावीर नगर प्रथम में बिना किसी बाधा के पहुंच गए विद्यार्थी परीक्षार्थी रात्रि के 2:00 तक आते रहे परीक्षार्थी की संख्या 75 तक हो गई इनकी रहने की व्यवस्था की गई चाय पानी की व्यवस्था की गई। बच्चों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो सनाढ्य भवन के पदाधिकारी ने इसका विशेष ध्यान रखा । परीक्षार्थीयों को बढ़िया बिस्तर चादर एवं हाल में अच्छा डक्टिंग लगा हुआ रात्रि को पढ़ने की अच्छी व्यवस्था कर रखी है सभी लोग खुश थे सभी ने व्यवस्था को सराहा। कोषाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश पाठक महामंत्री रामस्वरूप शर्मा समेत पदाधिकारीयों द्वारा व्यवस्था का जिम्मा संभाला गया।