कृष्णकुमार राजपुरोहित
स्मार्ट हलचल|ज्ञापन में बताया कि पाली जिले के बलराई में डीएनटी जन आंदोलन के बाद सरकार और डीएनटी संघर्ष समिति के बीच 5 दिसंबर, 2025 को लोगों के खिलाफ दायर 78 मामलों को वापस लेने के लिए एक समझौता हुआ था हालाकी सरकार ने वार्ता में हुए समझौते का पालन न करके डीएनटी समुदाय के साथ विश्वासघात किया है इस सरकार के विश्वासघात का एक स्पष्ट प्रमाण यह है कि गुडा एंडला पाली पुलिस ने 17 जनवरी, 2026 को बलराई आंदोलन में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया
इस लोकतंत्र में डीएनटी समुदाय के प्रति सरकार की इस प्रकार की दमनकारी नीति अत्यंत निंदनीय है सरकार की इस दमनकारी नीति के कारण पूरे डीएनटी समुदाय में भारी आक्रोश है। यदि 78 लोगों के खिलाफ मामले वापस नहीं लिए गए तो आने वाले दिनों में राजस्थान भर में डीएनटी जातियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे ज्ञापन देते वक्त राष्ट्रीय पशुपालन संघ के नगर अध्यक्ष वासुदेव देवासी, किशोर देवासी , ओमकारनाथ, एडवोकेट भावेश देवासी, ओबाराम, मोतीराम, जामताराम, नरसाराम, गोदाराम, जवानाराम, मलाराम, श्रवण कुमार, ठाकरनाथ, गोपाल, नरसीराम, महेंद्र, मेसाराम सहित डीएनटी समूह के लोग उपस्थित थे!













