ओम जैन
स्मार्ट हलचल/भदेसर में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती पर रुपयों का दांव लगा जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मामले में दबिश देकर मेवालाल पिता डालू खटीक, दिनेश पिता रतनलाल खटीक, मुकेश पिता नारायण नाथ, गणपत पिता नारायण नट ओर ललित पिता दुर्गसिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर अभियुक्तों से ताश पत्ते तथा 4200 रुपये जब्त किये।