नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने 3 सितंबर को केसरा गांव मे बदमाशों द्वारा फायरिंग करने के मामले मे घटना से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले से जुड़े अन्य आरोपियों तलाश मे पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि दौसा एसपी सागर राणा के निर्देशानुसार महवा सीओ मनोहरलाल मीना के निकटतम सुपरविजन मे मंडावर थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व मे एएसआई प्रतापसिंह, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल पकंज, कांस्टेबल विक्रम पीलवाल, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल प्रतापसिह, कांस्टेबल गजेंद्रसिह, कांस्टेबल मोहन, कांस्टेबल देवेन्द्रसिह की एक टीम एवं हैड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल लोकेश, कांस्टेबल बालकेश, कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल विशम्मर, कांस्टेबल घनश्याम, कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल पन्नालाल, कांस्टेबल चालक राकेश की गठित जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 सितंबर को ग्राम केसरा का बास मे एक पीड़ित को जान से मारने की नीयत से फायरिंग के मामले से जुड़े आरोपियों के ठिकानो पर दबिश देते हुए आरोपी विरेन्द्र उर्फ वीरु पुत्र मुखराम गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी केसरा का बास, मुखराम पुत्र रुपसिह गुर्जर उम्र 50 वर्ष निवासी केसरा का बास एवं हेमराज मीना उर्फ शॉट पुत्र हरिराम मीना उम्र 23 वर्ष निवासी सालिमपुर पुलिस थाना महवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू के खिलाफ पूर्व मे अलवर एवं दौसा जिले के थानो मे मारपीट, एसटीएससी सहित विभिन्न धाराओं मे 6 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी मुखराम गुर्जर के खिलाफ मंडावर थाने मे पूर्व मे 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।