बानसूर। स्मार्ट हलचल/अवैध शराब का परिवहन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी प्लास्टिक के कट्टे में देसी शराब भरकर ले जा रहा था। जिसे हरसौरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हरसौरा पुलिस की ओर से अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। सोमवार को मीरापुर गांव के पास से एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार निवासी मीरापुर से देसी शराब से भरा हुआ प्लास्टिक कट्टा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।