Homeभरतपुरमंडी में भरपूर जींस की आवक

मंडी में भरपूर जींस की आवक

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/कृषि उपज मंडी में इन दिनों जिंसो की भरपूर आवक हो रही है,नजदीकी मध्यप्रदेश क्षेत्र से भी किसान चौमहला मंडी में अपनी उपज ला रहे है।
सोमवार को मंडी में करीब 5200 बोरी जींस की आवक रही,कृषि उपज मंडी सूत्रों के अनुसार मंडी में सोमवार को सोयाबीन की 450 बोरी की आवक रही भाव 4000 से 4300 सरसो की 4200 बोरी की आवक भाव 4200से 4700, गेहूं 200 बोरी भाव 2650 से 2700 धनिया 200 बोरी भाव 3850 से 7000 , मसूर 100 बोरी भाव 5600से 5750,अलसिया 100 भाव 5500 रु प्रति क्विंटल रहे, मध्यप्रदेश की मंडियों से यहां सरसो के भाव उच्चे होने से नजदीकी मध्य प्रदेश के किसान चौमहला मंडी में अपनी जींस ला रहे है। सोमवार को बड़ी संख्या में किसान टेक्ट्रर लेकर मंडी में पहुंचे थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES