Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्द‘रंगत – रास्ता री...कला उत्सव सोमवार से’ : सड़क बनेगी कला का...

‘रंगत – रास्ता री…कला उत्सव सोमवार से’ : सड़क बनेगी कला का मंच

उदयपुर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में, अर्बन स्केचर्स उदयपुर, क्रिएटिव सर्किल और ऐसा फॉर यू की पहल

उदयपुर, 4 अक्टूबर। स्मार्ट हलचल|झीलों की नगरी उदयपुर में अब सड़कों पर उतरेगी कला और संस्कृति की रंगत। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के तत्वावधान में अर्बन स्केचर्स उदयपुर, क्रिएटिव सर्किल तथा ऐसा फॉर यू के संयुक्त आयोजन में एक अनूठा कला एवं संस्कृति उत्सव ‘रंगत – रास्ता री…’ का आयोजन 6 से 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह दस दिवसीय उत्सव शहर की सड़कों को कला के खुले मंच में बदल देगा, जहाँ नागरिक अपनी कल्पना और सृजनशीलता से शहर की पहचान को नई अभिव्यक्ति देंगे।

कला और संस्कृति का 10 दिवसीय उत्सव

यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि यह आयोजन उदयपुर शहर की सांस्कृतिक आत्मा को सार्वजनिक स्थानों पर जीवंत करने का प्रयास है। इसके अंतर्गत नागरिक, कलाकार, विद्यार्थी, आर्किटेक्ट और डिजाइनर मिलकर शहर की दीवारों, सड़कों और संरचनाओं को अपने रंगों से सजाएँगे।
जैन ने बताया कि उत्सव का आगाज नवनिर्मित आरटीओ अंडरपास पर सोमवार का साढ़े नौ बजे किया जाएगा। इसके तहत अगले दस दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से कलाकार और आमजन यहां अपनी कला की अभिव्यक्ति दे सकेंगे।

कार्यक्रम संयोजक और ख्यातिप्राप्त आर्किटेक्ट सुनील एस लड्ढा ने बताया कि यह आयोजन विश्व वास्तुकला दिवस के अवसर पर प्रारंभ होगा, जो कला, संस्कृति और शहरी सौंदर्य के मेल का प्रतीक बनेगा।

नागरिकों के लिए, नागरिकों द्वारा

लड्ढा ने बताया कि ‘रंगत – रास्ता री…’ केवल एक कला प्रदर्शनी नहीं बल्कि नागरिक सहभागिता का उत्सव है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने शहर के सौंदर्यीकरण में सहभागी बनाना है — ताकि सड़कें केवल रास्ते न रहें, बल्कि कला और संवाद का मंच बनें।

सहयोगी संस्थाएँ

इस पहल को साकार रूप देने में कई संस्थाएँ सहयोगी के रूप में जुड़ी हैं। इसके तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए), अर्बन स्केचर्स उदयपुर, क्रिएटिव सर्कल, ऐसा फॉर यू ,वंडर सीमेंट, बिरला ओपस पेंट्स, बीएनआई उदयपुर, आईआईए, आईआईआईडी, उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) के साथ उदयपुर ब्लॉग सहयोगी भूमिका निभाएंगे और यह आयोजन शहर की कला, संस्कृति और विकास के बीच सेतु का कार्य करेगा।

आमंत्रण सभी के लिए – बस उत्साह लेकर आएं!

यूडीए के निदेशक अभियांत्रिकी संजीव शर्मा ने बताया कि यह उत्सव नागरिकों के लिए, नागरिकों द्वारा और नागरिकों का है। उन्होंने कहा “आम जन बस अपना उत्साह लेकर आएं, बाकी व्यवस्था हम संभालेंगे। हर रंग एक कहानी कहेगा और हर स्ट्रोक शहर की पहचान बनेगा।”

पंजीकरण हेतु क्यूआर कोड स्कैन करें:

इच्छुक प्रतिभागी QR कोड स्कैन कर या आयोजक संस्थाओं से संपर्क कर पंजीकरण कर सकते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES