(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक,स्मार्ट हलचल। जिले के देवली उपखंड क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को कला किट का वितरण किया गया।प्रधानाचार्य / पीईईओ भंवरलाल कुम्हार ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग द्वारा छोटे बच्चों में सृजनात्मक विकास हेतु कला किट का वितरण किया गया। इस किट में स्केच पेन, पेंसिल, रबर , शार्पनर, स्क्रैपबुक इत्यादि सामग्री दी गई हैं। प्रभारी रेखा कुमारी मीणा ने बताया कि विद्यालय में 107 कला कीटों का वितरण किया गया हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होंगे। इस अवसर पर शिक्षक श्वेता माथुर, संध्या किरण, मधु सेन, हेमराज चौधरी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।