बूंदी . स्मार्ट हलचल|शहर के चौगान जैन मंदिर में चल रहे चातुर्मास के तहत शनिवार को आर्यिका सत्यमती माताजी और हेमश्री माताजी के सानिध्य में रक्षा बंधन का पर्व मनाया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन व गुंजन जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को सुबह 7:30 बजे अभिषेक एवं पूज्य गुरु मां सत्यमती माता जी के मुखारविंद से शांति धारा एवं पूजन का आयोजन होगा । 700 श्री फलों से पूजा अर्चना की जाएगी । उसके पश्चात श्री 1008 श्री श्रेयांश नाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लड्डू भी चढ़ाया जाएगा । आर्यिका माता जी के प्रवचन होगे। इसके बाद समाज बंधु आर्यिका माता जी की पिच्छिका पर रक्षा सूत्र बांधे जाएंगे।