सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के द्वारा आयोजित 64 वा केंद्रीय ग्रीष्मकालीन आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 2024 में सवाईपुर विद्यालय के छात्र आर्यन पुरोहित को बेस्ट ऑफ प्लेयर चुना गया । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल ने बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के द्वारा आयोजित 64 वा केंद्रीय ग्रीष्मकालीन आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के हॉकी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर के छात्र आर्यन पुरोहित को बेस्ट ऑफ प्लेयर चुना गया, 14 से 18 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के लिए चयन होता है, यह प्रशिक्षण शिविर 11 जून से 30 जून तक आयोजित हुआ । जयपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सवाईपुर विद्यालय के छात्र शिवराज जाट का भी चयन हुआ था । आर्यन को बेस्ट ऑफ प्लेयर चुनें जाने पर क्षेत्र के हॉकी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर हैं, सभी आर्यन को बधाई दे रहे हैं ।।