भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत एक जगह इकट्ठा होकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही पुर थाना पुलिस द्वारा की गई है । पुलिस ने बिना नंबरी, बिना पैटर्न, बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे 11 चोपहिया वाहन और 10 दुपहिया वाहन जब्त किए है । भीलवाड़ा शहर एएसपी पारसमल जैन और सहाड़ा एएसपी रोशन लाल के निर्देश पर मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल के सुपरविजन में पुर थाना पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया । पुलिस के अनुसार मांडल का हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर निवासी जिपिया खेड़ी असामाजिक तत्वों को इकट्ठा कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की । कानून व्यवस्था न बिगड़े और शांति बनाए रखने के लिए टीम ने भीड़ को तितर बितर किया और बिना नंबरी, बिना पैटर्न, बिना प्लेट और काले कांच लगे 11 चौपहिया वाहनों को अपने कब्जे में लिया साथ ही 10 दुपहिया वाहन भी जब्त किए । टीम का नेतृत्व पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने किया । थाना प्रभारी ने बताया की बिना सूचना के आयोजन किया जा रहा था जिसमे असामजिक तत्वों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और निम्न कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।