महाकुंभ मेले में भक्तों के लिए आयोजित भंडारे के खाने में राख मिलाने वाले दरोगा बृजेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सोरांव के थाना प्रभारी (SHO) बृजेश कुमार तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई, यह जानकारी डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने दी. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को चूल्हे पर पक रहे खाने में राख मिलाते हुए देखा जा सकता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा , जिसमें एक पुलिस अधिकारी को चूल्हे पर बन रहे खाने में राख डालते हुए देखा गया. इसे देखकर लोगों ने नाराजगी जताई और एक यूजर ने प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वीडियो पोस्ट कर डीसीपी गंगानगर को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. जवाब में डीसीपी गंगानगर के आधिकारिक अकाउंट ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए SHO को निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाकुंभ में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करने वालों की मेहनत राजनीतिक दुश्मनी की वजह से बेकार की जा रही है. उन्होंने जनता से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की.
महाकुंभ में भगदड़, 30 की मौत
इस बीच, बुधवार को मौनी अमावस्या अमृत स्नान के दौरान संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने के लिए उमड़े थे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. इस भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने गुरुवार को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.