किशन खटीक//
रायपुर 18 सितंबर। जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आशाहोली में हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार त्रिवेदी विधायक प्रत्याशी, अध्यक्षता बाबूलाल सिंघवी भामाशाह ( लंदन गोल्ड भीलवाड़ा), अति विशिष्ट अतिथि गायत्री देवी त्रिवेदी पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि शिव सिंह बाड़ी प्रधान पंचायत समिति रायपुर, कुलदीप त्रिवेदी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रायपुर, भामाशाह डालू महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। संयोजक व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता, पीटीआई संनवर हुसैन, अध्यापक संतोष राठौड़, भैरू दास वैष्णव, सत्यनारायण शर्मा, रामकरण चौधरी आदि ने सभी अतिथियों का साफा एवं उपरणा से स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य आयोजक विद्यालय मुकेश कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, टीम प्रभारी, दल प्रभारी , निर्णायक दल ,विद्यालय स्टाफ एवं समस्त ग्राम के भामाशाहों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापन किया।


