सिद्धों की आराधना और आत्मशुद्धि हेतु आरंभ हुआ आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन
कोटा। स्मार्ट हलचल|आत्मशुद्धि और सिद्ध आराधना के पावन अवसर अष्टाह्निका महापर्व के तहत तलवंडी दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को नंदीश्वर दीप महामंडल विधान एवं विश्व शांति कल्याण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। धार्मिक उल्लास और भक्ति के वातावरण में आरंभ हुए इस आठ दिवसीय महाआयोजन की शुरुआत ध्वजारोहण, घटयात्रा और मंडल शुद्धिकरण के साथ संपन्न हुई।
मंदिर समिति महामंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ अभिषेक भैया के निर्देशन में हुआ।
ध्वजारोहण कर्ता के रूप में धर्म जी एवं पदम काला,सोधर्म इंद्र के रूप में गणेश एवं अशोक घीवाला,
द्रव्य पुण्यार्जक के रूप में सुरेश एवं निर्मल हरसोरा,जबकि अखंड ज्योति स्थापना का सौभाग्य प्रकाश चंद्र एवं सुनीता सामरिया को प्राप्त हुआ।
प्रवक्ता राजू लुहारिया ने बताया कि यह आयोजन आठ दिनों तक चलेगा, जिसमें नंदीश्वर विधान, विश्व शांति महायज्ञ और आत्मकल्याण हेतु तप आराधना की विविध धार्मिक गतिविधियाँ संपन्न होंगी।
मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक जी पहाड़िया ने बताया कि इस महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को परम पूज्य आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर जी महाराज के अल्प समय के मंगल सान्निध्य का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
भक्तिमय वातावरण में प्रारंभ हुए इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सिद्धों की आराधना और विश्व शांति की मंगलकामना की।


