Homeभीलवाड़ानाचते गाते हुए रंगोत्सव मनाया

नाचते गाते हुए रंगोत्सव मनाया

राधेश्याम बांगड़
स्मार्ट हलचल, गेंदलिया।कस्बे व आसपास के गांवो में शीतला अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । शीतला अष्टमी पर सुबह-सुबह महिलाएं नव वस्त्रों में सोलह श्रृंगार कर सज धज कर माताजी के गीत गाते हुए शीतला माता मंदिर पहुंच कर माताजी की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की । वही प्रातः दस बजे बाद युवक-युवतियों व बच्चों ने समूह में रंग गुलाल से होली खेली व दोपहर बाद स्नान से निवृत होने के पश्चात एक दूसरे के घर जाकर एक दिन पूर्व बनाए गए खट्टे मीठे ओलीया व विभिन्न प्रकार के पापड़ बाबरी व अन्य व्यंजनों व मिठाई का लुत्फ उठाया एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -