राजेश कोठारी
करेडा । विभिन्न मांगों को लेकर कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र के पटवारी व गिरदावर द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दुसरे दिन अतिरिक्त तहसीलदार शिवनिया गुप्ता के सकारात्मक वार्ता और आश्वासन के चलते स्थगित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र के पटवारी व गिरदावर अपनी मांगों के साथ ही नायब तहसीलदार कचनं चौहान को हटाने व तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर उप खंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जिस पर मंगलवार को जिला स्तर से संगठन के आए प्रतिनिधि मंडल, क्षेत्र के पटवारी, गिरदावर व अतिरिक्त तहसीलदार शिवनिया गुप्ता के साथ हुई सकारात्मक वार्ता व अन्य मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के आश्वासन के बाद सभी ने धरना स्थगित कर दिया इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में रामप्रसाद शर्मा, शिवेन्द्र कुमार, गोपाल चौधरी, पुषपेनदर टेलर, सरिका यादव, राजस्थान कानूनगो सघं उप शाखा करेडा के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र बलाई, राजस्थान पटवार सघं उप शाखा करेडा के अध्यक्ष शकरं सिंह सहित उप खंड क्षेत्र के पटवारी व गिरदावर उपस्थित थे


