टोंक में कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई-महिला थाने का रिश्वतखोर एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,ASI arrested taking bribe
– परिवादी के विरूद्ध पत्नी द्वारा टोंक महिला थाने में दर्ज प्रकरण में निस्तारण के लिए मांगी थी रिश्वत
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में शुक्रवार को कोटा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना टोंक के एएसआई शंकरलाल को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रैप कार्यवाही कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी के अनुसार कोटा निवासी परिवादी के खिलाफ टोंक महिला थाने में उसकी पत्नी द्वारा परिवाद दर्ज कराया हुआ था, जिसके निस्तारण करने की एवज में आरोपी एएसआई शंकर लाल रिश्वत मांगकर जांच के बहाने परेशान कर रहा था। जिस पर कोटा निवासी पीड़ित परिवादी ने 15 मई को कोटा एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी टोंक जिले की निवासी है, उसकी पत्नी ने उसके व परिवार के खिलाफ टोंक महिला थाने में एक परिवाद दर्ज कराया हुआ है। जिसकी जांच महिला थाने के एएसआई शंकरलाल द्वारा की जा रही हैं। एसीबी में दर्ज परिवाद में पीड़ित ने बताया था कि महिला थाने का जांच अधिकारी एएसआई शंकरलाल ने 20 हजार रूपये की डिमांड कर रहा है, रिश्वत नहीं देने पर मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। एसीबी द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराने पर सही पाए जाने पर कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आरोपी एएसआई को पकड़ने के लिए टीम द्वारा ट्रैप का जाल बिछाया गया, परिवादी ने महिला थाना के एएसआई शंकरलाल को टोंक महिला थाने के बाहर गली में 15 हजार की रिश्वत राशि देने बुलाया, जैसे ही आरोपी एएसआई ने रिश्वत की राशि ली, परिवादी का ईशारा पाते ही एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत राशि के साथ उसे रंगे हाथों दबोच लिया। मिली जानकारी अनुसार उक्त रिश्वतखोर एएसआई पूर्व में टोंक कोतवाली थाना में भी रह चुका हैं। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार रोकथाम निवारण अधिनियम के तहत आरोपी एएसआई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके आवास व ठिकानों पर तलाश की जा रही है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।