(हरिप्रसाद)
अजमेर/स्मार्ट हलचल| भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अजमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सिविल लाइन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक हरीराम यादव को 28 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने परिवादी शुभम द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में चालान पेश करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी ने की ट्रैप कार्रवाई
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर एसीबी स्पेशल यूनिट (एसयू) ने यह ट्रैप कार्रवाई की। एसीबी अजमेर की सीआई मीरा बेनीवाल ने बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी 2026 को 70 हजार रुपये की रिश्वत तय की थी। 14 जनवरी को आरोपी ने 20 हजार रुपये नकद भारतीय मुद्रा और 8 हजार रुपये के डमी नोट लेकर रिश्वत प्राप्त की।
आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के बाद एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के निर्देशन में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।


