भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में पतंगबाजी के विवाद में अधेड़ की मौत से जुड़े मामले में एसपी यादव का बड़ा एक्शन देखने को मिला है । मामले में 3 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है । गौरतलब है की मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी खूनी संघर्ष में बदल गई थी । जब पतंग लूटने के दौरान दो परिवार बच्चो की लड़ाई में आपस में भिड़ गए थे जिसमे एक युवक घायल हो गया था और अधेड़ अख्तर अली की मौत हो गई थी । इस मामले में निलंबित पुलिसकर्मियों पर घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाने का आरोप है पुलिस के जाने के बाद एंबुलेंस से अख्तर को जिला अस्पताल ले जाया गया था , जहां जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी है । एसपी ने शास्त्रीनगर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सत्यकाम सिंह, कॉन्स्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल विनोद शर्मा को निलंबित किया है।


