(बजरंग आचार्य)
बैंकॉक|स्मार्ट हलचल|थाईलैंड में चल रही अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटी निशा गुलेरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक पक्का कर लिया है। बघेला गाँव की निशा ने 54 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान की खिलाड़ी मिलानी को पहले ही राउंड में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
निशा की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है। द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार बघेला, मनोज पूनिया, रोहित टोकस, प्राचार्य राजकुमार पूनिया, हनुमान पीटीआई, विजेंद्र गुलेरिया, डॉ. राजकुमार फगेड़िया, सोनू सरदारपुरा, इस्टाक खान, मुस्ताक अहमद चौहान, ठेकेदार ओमप्रकाश कालरी और जगवीर सिंह सहित कई लोगों ने निशा को बधाई दी है। सभी ने इसे महिला बॉक्सिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।