Homeभीलवाड़ाआसींद विधानसभा सीट की पुनः त्रिकोणीय मुकाबले की बनी संभावना,Asind assembly seat

आसींद विधानसभा सीट की पुनः त्रिकोणीय मुकाबले की बनी संभावना,Asind assembly seat

Asind assembly seat

आसींद विधानसभा सीट की पुनः त्रिकोणीय मुकाबले की बनी संभावना

2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जबर सिंह सांखला, कांग्रेस के मनीष मेवाड़ा, आरएलपी के मनसुख सिंह के बीच हुआ था त्रिकोणीय संघर्ष

इस बार भाजपा नेता धनराज गुर्जर के मैदान में होने से बन सकती रोचक स्थितियां

दिनेश साहू आसींद

आसींद : स्मार्ट हलचल/विधानसभा 2023 में आसींद विधानसभा में पुनः त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है l
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के जबर सिंह सांखला,कांग्रेस के मनीष मेवाडा,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मनसुख सिंह गुर्जर के बीच दरमदार रहा था l वर्ष 2018 के त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के जबर सिंह सांकला ने 154 मतों से जीत हासिल की थी l

2023 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है,भाजपा ने पुनः इस सीट पर जबर सिंह सांखला पर विश्वास जिताया तो कांग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा की जगह पिता हगामी लाल मेवाड़ को टिकट दिया l

इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा धनराज गुर्जर के चुनाव लड़ने की अटकले इस सीट को पुनः घमासान बना सकती है l
वैसे धनराज गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही 6 तारीख को नामांकन भरने की तैयारी भी कर ली है

क्या धनराज के मैदान में उतरने से भाजपा को बड़ा नुकसान होने का खतरा है ?

क्या राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी से धनराज गुर्जर चुनाव लड़ सकते हैं ?

क्या गुर्जर समाज के कांग्रेस व भाजपा के मतदाता धनराज गुर्जर के पक्ष में मतदान करेंगे ?

यदि यह सब संभावनाएं धरातल लेवल पर होती है तो यह मुकाबला 2018 की तरह पुनः त्रिकोणीय संघर्ष के बीच की सीट मानी जा रही है l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -