Homeभीलवाड़ाआसींद ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी का हुआ गठन,Asind Block Congress

आसींद ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी का हुआ गठन,Asind Block Congress

Asind Block Congress

परमवीर सिंह कटार

आसींद/स्मार्ट हलचल/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अपनी कार्यकारिणी का गठन कर ब्लॉक संगठन महामंत्री पद पर हस्तीमल जैन करजालिया को नियुक्त किया है तथा कोषाध्यक्ष पद पर  राधेश्याम सेन आसींद को मनोनीत किया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर ने बताया कि कमेटी ने उपाध्यक्ष पद पर गोपाल शर्मा दौलतगढ़, नेमीचंद खटीक मोड़ का निंबाहेड़ा, सुगन मोहम्मद बदनोर ,भागीरथ गुर्जर ओझियाना ,लादू लाल बलाई दातंडा़ बांध, सूरजमल रावत चतरपुरा ,गणपत साहू शंभूगढ़ , लादू कुम्हार रघुनाथपुरा, गणेश सिंह रावत बड़ाच, हंसराज जाट पालड़ी ,प्रवक्ता पद पर ताराचंद मेवाड़ा लाछुड़ा व समीर मशकूर अहमद शेख आसींद, महासचिव पद पर महावीर शर्मा कांवलास ,राजू माली मोड़ का निंबाहेड़ा, चरण सिंह चौधरी धौली ,संजय रेगर बरसनी आजाद डायर जगपुरा ,महावीर तेली शंभूगढ़, देवलाल कुमावत परासोली, शंभू सिंह चौहान बदनोर, रामेश्वर डोलिया मोड़ का निंबाहेड़ा ,दलेल सिंह परासोली, सचिव पद पर कैलाश जाट पालड़ी, जगदीश ओझा ब्राह्मणों की सरेड़ी, रामप्रसाद त्रिपाठी बरसनी, हीरालाल कुमावत उदलपुरा, ओम प्रकाश सेन सपोला ,दिलीप सिंह संग्रामगढ़, डालू नाथ मोटरास, नेनु गुर्जर कटार ,चतुर्भुज व्यास बालापुरा ,श्रवण भील आसींद, एवं सोशल मीडिया प्रभारी पर पारसमल बुनकर कालियास व ओमप्रकाश रेगर शंभूगढ़ सहित 15 सदस्यों सहित कुल 51 पदाधिकारियों व सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -