कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी आसींद कांग्रेस प्रत्याशी का नाम नहीं
30 सालों से लगातार हार के कारण आलाकमान कर रहा नए प्रत्याशी पर चिंतन
दिनेश साहू आसींद
आसींद : विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी चौथी में लिस्ट 56 उम्मीदवारों को शामिल किया है l
भीलवाड़ा जिले की शेष रहे उम्मीदवारों का 54 की सूची में न आना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अब चिंता का विषय बनने लग गया है l सभी शेष रही सीटों पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी को लेकर नई-नई अलग-अलग प्रत्याशी के नाम की अटकले लगाई जाने लग गई है l
सूची को लेकर सोमवार से ही कार्यकर्ताओं में भी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा था l कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा की सूची जारी होने की सूचनाओं एक दूसरे से ले रहे थे l
इस बीच मंगलवार शाम जारी हुई कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी आसींद विधानसभा के प्रत्याशी का नाम ना आना से कार्यकर्ताओं निराश हो गए l
चौथी सूची में आसींद विधानसभा का नाम ना आना पिछले 30 वर्षों से इस सीट पर किसी कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा विजय हासिल नहीं करने को लेकर आलाकमान द्वारा इस सीट पर किसी नए प्रत्याशी के उतरने की अटकलें शुरू से ही लगाई जा रही है,
कार्यकर्ताओं के लिए यह अटकलें अब यकीन में तब्दील होती नजर आ रही है कि इस विधानसभा को शायद इस चुनाव में कोई नया कांग्रेस प्रत्याशी मिले l
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी आसींद कांग्रेस प्रत्याशी का नाम नहीं
RELATED ARTICLES