Homeभीलवाड़ाआसींद जिला बजरंग दल की बैठक गुलाबपुरा में आयोजित
आसींद जिला बजरंग दल की बैठक गुलाबपुरा में आयोजित
- सांवर मल शर्मा
आसींद । बजरंग दल प्रखण्ड बदनोर के नवीन कार्यकरणी तय हुई जिसमें बदनोर प्रखण्ड संयोजक – सरदार सिंह रावत, सह सयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान को नियुक्ति दी साथ ही मिलन केंद्र प्रमुख दिनेश माली , सह मिलन केंद्र प्रमुख धर्म सिंह रावत, प्रखण्ड सत्संग प्रमुख महावीर कुमार प्रजापत, बलोपासना केंद्र प्रमुख पवन चंदेल, सह विद्यार्थी प्रमुख _नरेंद्र सैनी , महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख सुनील सिंह रावत, गोरक्षा प्रमुख नन्द किशोर जी, सह गो रक्षा राजू सिंह व नरेंद्र सिंह, समर्थक समरखता प्रभु सिंह, सह समर्थक समरखता बलदेव गुर्जर पूरे बदनोर प्रखण्ड की कार्यकरणी तय हुई ।