चंबल की लाइन से कनेक्शन होने के उपरांत भी नहीं मिल रहा है पानी
भीलवाड़ा । आसींद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरसनी में स्थिति राजस्व ग्राम गुदा का खेड़ा जहां चंबल की लाइन बिछी हुई है ओर लोगों ने कनेक्शन भी ले रखे हैं नल कनेक्शन की राशि भी जमा करवा दी गई है।गांव के लोगों ने कई बार सरपंच व,सचिव एवं चंबल के अधिकारी तथा जलदाय विभाग को सूचना दे रखी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है अभी तक लोग पेयजल की समस्या से परेशान हो कर दूर स्थित कुओं ओर हेंडपंप से दूसरे गांव से तथा कई बार पानी के टैंकर मंगा कर पीने का पानी लेकर आते है जिससे ग्राम वासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते बहुत जल्द आंदोलन की राह पर चलने के लिए ग्राम वासियों को मजबूर होना पड़ सकता है मौके पर उपस्थित ग्रामीण पूर्व वार्ड पंच नानू राम भील, डालचंद, रामकरण, टीकम चंद गुर्जर, भेरूलाल ,महादेव कुमावत ,नानूराम, लादूलाल ,उगमालाल गुर्जर एवं गांव की महिलाओं ने पानी की समस्या की पीड़ा जाहिर की।
राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला संयुक्त सचिव सुवालाल कुमावत नें प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही ग्राम वासियों को पेयजल की समस्याओ से राहत प्रदान करावे अन्यथा संगठन द्वारा एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।