रोहित सोनी
आसींद । शहरी क्षेत्र आसींद के संस्था प्रधानों की आवश्यक तैयारी बैठक आयोजित हुई।
आसीन्द 4 अक्टूबर।केन्द्र स्तरीय प्राथमिक विद्यालय शहरी क्षेत्र आसींद के सरकारी व निजी संस्था प्रधानों की आवश्यक तैयारी बैठक शुक्रवार को केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा की झोपड़ियां, वार्ड नंबर 1 शहरी क्षेत्र आसींद में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 11 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष ईश्वर लाल भील, संस्था प्रधान जसोदा तेली, डॉक्टर देवीलाल साहू, मोतीराम बेनिवाल, देवेंद्र सिंह चौहान, सुधीर शर्मा, नसीब मोहम्मद पठान, राकेश शर्मा,चेतन शर्मा, राकेश जीनगर,जमना लाल साहू,विजय सिंह तंवर, गुड़िया मीणा,किरण लता,मेहराज बानू,मनखुश मैडम सहित सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक के अंत में संस्था प्रधान ईश्वर लाल भील ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।