रोहित सोनी
आसींद। आसींद क्षेत्र में लंबे समय से अधूरा पड़ा ब्यावर–भीलवाड़ा मार्ग 158D का 700 मीटर का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। तीन वर्षों से रुका यह काम अब प्रशासन की सख्ती के बाद पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। निर्माण कार्य शुरू होते ही जेसीबी और पोकलेन मशीनों की गड़गड़ाहट से इलाका गूंज उठा। सड़क चौड़ीकरण के लिए मार्ग किनारे बने मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों में हलचल का माहौल बना रहा।कार्रवाई की अगुवाई उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने की। इस मौके पर तहसीलदार जय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी हंसपाल सिंह सहित नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने मकान मालिकों को पहले ही तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। तय समय पूरा होने पर भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण अधूरा रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब कार्य शुरू होने से जल्द ही टू-लेन सड़क पर आवागमन सुगम होगा और हजारों लोगों को राहत मिलेगी।