Homeभीलवाड़ाआसींद में आचार संहिता की पालना में प्रशासन मुस्तैद

आसींद में आचार संहिता की पालना में प्रशासन मुस्तैद

आसींद में आचार संहिता की पालना में प्रशासन मुस्तैद
रोहित सोनी
आसींद । विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए आसींद प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। आसींद के सेमला का बाड़ीया गांव में नेशनल हाईवे 148D राजसमंद भीलवाड़ा सीमा में चेस्क प्वाइंट बनाया गया हैं। यहां स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) व पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। टीम के द्वारा चेक प्वाइंट पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। एक-एक वाहनों को रोककर टीम के द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही चालकों से पूछताछ भी की जा रही है।

जांच की हो रही फोटोग्राफी/विडियोग्राफी

टीम में तैनात पुलिसकर्मी यहां दोनों ओर से गुजरने वाले वाहनों को रोककर इनकी जांच कर रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा वाहनों के अंदर एवं डिग्गियों को खोलकर भी जांच की जा रही है। एसएसटी टीम द्वारा वाहनों की जांच की फोटोग्राफी/विडियोग्राफी भी कराई जा रही है। आदर्श आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन के लिए नाका प्रभारी मनीष कुमार पारीक हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, कास्टेबल जितेंद्र सिंह, होमगार्ड राधेश्याम शर्मा अनिल मीणा, मुस्ताक मोहम्मद प्रहलाद सेन आदि आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -