आसींद,10 अगस्त । भव्य कावड़ यात्रा. रविवार 11 अगस्त समय प्रातः 08 बजे प्रसिद्ध सवाईभोज मंदिर स्थित प्रेम सागर से नगर के गोपालश्वर महादेव मंदिर तक निकाली जायेगी। मंदिर पुजारी शंकर लाल शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा में विधायक जब्बर सिंह सांखला व पालिका अध्यक्ष देवी लाल साहू सहित सभी शिवभक्तगण सादर आमंत्रित है । यात्रा रविवार को सवाईभोज से प्रात 10 बजे रवाना होगी। जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गोपालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां कावड़ यात्री भगवान भोले शंकर का अभिषेक करेंगे।