रोहित सोनी
आसींद। दुर्गा वाहिनी प्रखंड आसींद की शौर्य संचलन यात्रा 28 सितंबर 2025 को आसींद नगर में निकाली जाएगी। इस यात्रा में लगभग 500 दुर्गा वाहिनी की बहनें भाग लेंगी।
यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दुर्गा वाहिनी की प्रान्त सह संयोजीका प्रीति साहू ने की। उन्होंने बताया कि शौर्य संचलन यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जिला सह संयोजीका जयश्री वैष्णव ने बताया कि शौर्य शक्ति यात्रा के दौरान बहनों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन व गोष वादन प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभिषेक सरवा, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश सिंह तंवर, सह संयोजक अनिल वैष्णव, प्रखंड संयोजक दीपक रांका, सह संयोजक आयुष लक्षकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


