भीलवाड़ा/ आसींद । महावीर इंटरनेशनल सेवा संस्थान आसींद द्वारा निशुल्क काढ़ा वितरण किया गया। महावीर इंटरनेशनल सेवा संस्थान आसींद एवं कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व. मंजूदेवी चौधरी (गागेडा) की पुण्य स्मृति में विश्व निमोनिया दिवस पर प्रकाशचंद चौधरी के निर्देशन में मौसमी बीमारियां से बचाव एवम् उपचार हेतु निशुल्क काढ़ा वितरण एवं निमोनिया के लिए जानकारी प्रदान की गई। राजकीय शंकरदेव भारतीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एवं अमृत भारती पब्लिक स्कूल आसींद के बच्चों को साथ ही बड़ा मंदिर चौराहे पर राहगीरों एवं बच्चों को , राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतापपूरा में काढ़ा वितरण किया गया। इससे सर्दी में होने वाली बीमारियों से निदान मिलेगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष खुबीलाल सोनी, बेबी किट प्रभारी प्रकाशचंद चौधरी, कन्वीनर ऑफ़ मेडिकल प्रभारी पूरणमल चौधरी,संस्थान के उपाध्यक्ष बोयताराम बलाई, पारसमल ओस्तवाल, लक्ष्मीलाल बंब,पारसमल तातेड, ज्ञानचंद चौधरी, जगदीश गर्ग, रमेशचंद टेलर, पंकज चौधरी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सिब्बा बानू, शिक्षक सुरेश चौधरी, ओमप्रकाश जोशी, उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष खुबीलाल सोनी ने बताया कि लगभग 700 बच्चे एवं 300 राहगीरों को काढ़ा पिलाया गया। अमृतभारती पब्लिक स्कूल कि निर्धन छात्रा देवासी डांगी कि फीस के लिए महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा ₹11000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। काढ़ा वितरण भामाशाह ज्ञानचंद चौधरी के आर्थिक सहयोग से किया गया।


