रोहित सोनी
आसींद। आसींद श्रावण मास के पवित्र अवसर पर आसींद कस्बा सोमवार को शिवमय हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने जयकारों, बैंड-बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कांवड़ यात्रा निकाली। अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज देवनारायण मंदिर प्रांगण से यात्रा की शुरुआत महंत सुरेश दास महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। यात्रा में युवाओं से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व युवतियां पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे, कंधों पर कांवड़ लिए, पूरे श्रद्धा भाव से शामिल हुए। यात्रा गोविंदपुरा, PWD चौराहा, आसींद बस स्टैंड, गढ़ी चौक होते हुए गोपालेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। विद्वान पंडितों द्वारा सहस्त्रधारा जलाभिषेक, महाआरती तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस पावन यात्रा में आसींद-हुरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत, गढ़ गोठा-दड़ावट देवनारायण मंदिर के पुजारी कूपाराम गुर्जर, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पारस गुर्जर, तेजमल राका, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी व अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कस्बे के अनेक प्रबुद्धजनों ने सहभागिता की। कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों का उत्साह, भक्ति और अनुशासन देखते ही बनता था। प्रशासन और आयोजकों की ओर से यात्रा के दौरान सुरक्षा, पेयजल और मार्ग व्यवस्था के लिए प्रभावी प्रबंध किए गए थे।