रोहित सोनी
आसींद । आसींद ओर बदनोर क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ चली आंधी से क्षेत्र की बिजली हुई गुल हो गई। तो वही आंधी के चलते सुराज निवासी महावीर खटीक के मकान के टीन-टप्पर उड़ गए। करीब 1 घंटे तक चली तेज आंधी तूफान से जन जीवन प्रभावित हुआ। वहीं हल्की बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट आ गई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा। वहीं शनिवार सुबह चिलचिलाती कड़क धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। जो लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। तेज अंधड़ से सुराज निवासी महावीर खटीक के घर से चदर उड़ गए। जिसे उन्होंने प्रशासन वह पंचायत से सहायता की गुहार लगाई है।