सांवर मल शर्मा
आसींद 1 मई । बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुद्ध आहार अभियान के तहत मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में रिलायंस मॉल में छापा मारकर आइसक्रीम, शरबत और शीतल पेय पदार्थों के नमूने लिए गए। वही सोलंकी ने बताया की
लिए गए नमूनों को जांच के लिए जयपुर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद, मिलावट की पुष्टि होने पर, संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही बताया की मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है।


