सांवर मल शर्मा
आसींद । “मुक्ति की युक्ति ट्रस्ट (रजि.)” द्वारा आसींद (भीलवाड़ा) ज़िले के PWD नेगड़िया रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर कुल 42 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हरगुरु युगनायक सेठ जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। अपने संबोधन में हरगुरु जी ने कहा,”रक्तदान महादान है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है और चूंकि एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियाँ बचा सकता है, इस प्रकार एक व्यक्ति एक वर्ष में 12 जिंदगियों को बचाने में योगदान दे सकता है। रक्तदान से न केवल दूसरों का जीवन बचता है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी लाभ होता है।” रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा की विशेषज्ञ मेडिकल टीम द्वारा पूरी सावधानी और उच्च चिकित्सा मानकों के साथ संपन्न किया गया। शिविर के मुख्य आयोजकों में श्री बाबूलाल जी एवं श्री नारायण जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी आयोजकों ने रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भेंट किए। “मुक्ति की युक्ति ट्रस्ट (रजि.)” निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनजागरूकता और सेवा भावना को सशक्त बना रहा है। ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।