सांवर मल शर्मा
आसींद। आसींद क्षेत्र के रेबारी की ढाणी में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका मंगलवार शाम से लापता थी। परिजनों के अनुसार वह मंगलवार को खेत पर गेहूं की पिलाई करने गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। मृतका की पहचान केमा पत्नी धर्मा रेबारी (उम्र 70 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महिला के घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह खेत पर काम करने पहुंचे किसानों ने अपने खेत में स्थित कुएं में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों और परिजनों को दी गई। खेत में काम कर रहे किसानों ने बताया कि मंगलवार को कुएं की मोटर बंद करने के बाद से ही महिला का कोई पता नहीं चल रहा था। सूचना मिलने पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।


