22 जनवरी को श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा का होगा आयोजन
आसींद । परमवीर सिंह कटार
आसींद ब्यावर चुंगी नाका पर श्री राम दरबार एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार सुबह 9:00 बजे ब्यावर चुंगी नाका से शोभायात्रा निकाली गई जो आसींद कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए पंचायत समिति से शिव मंदिर एवं बड़ा मंदिर होते हुए श्री राम दरबार पहुंची वहीं शोभा यात्रा में 51 महिलाओं एवं बालिकाओं ने कलश धारण किए हुए थे | वहीं चार असवारोही सवार अपने हाथों में ध्वजा पताका लिए हुए जय श्री राम के नारों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए| गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई |जगदीश सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी से 22 जनवरी तक पांच दिवसीय यज्ञ हवन का कार्यक्रम किया जाएगा तथा सांयकालीन भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कई कलाकारों के द्वारा अलग-अलग भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के नियत समय पर ही ब्यावर चुंगी नाका आसींद स्थित श्री राम दरबार में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी वहीं इससे पूर्व तैयारी को लेकर आसींद नगर को भी सजाया गया है जगह-जगह पर भगवा ध्वज एवं पताका लगाई गई है मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन की ओर से स्वागत द्वार भी लगाए गए हैं आसींद कस्बे में मंदिरो की रंग रोशन सजावट भी की जा रही है|शोभायात्रा के दौरान अनिल सिंह तंवर, जगदीश सिंह चौहान, ओम प्रकाश माली, दुर्गा सिंह, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ||