बैठक में छाए सफाई व्यवस्था, सिवरेज, पार्किंग, अधूरे हाईवे निमार्ण के मुद्दे
दिनेश साहू
आसींद, स्मार्ट हलचल/: मंगलवार को नगर पालिका आसींद के सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक में 2024-25 के लिए 53.21 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। इस बजट में नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने की।
बैठक में नगर के पार्षदों ने भी भाग लिया। पार्षदों ने नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की मांग की। अध्यक्ष साहू ने सभी पार्षदों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर पालिका की श्रेणी डी से बी करने तथा पालिका कार्यलय हेतु नवीन पदों स्वीकृति, नगर पालिका की विभिन्न व्यावसायिक संपत्ति के ई नीलामी,मुख्य सड़कों पर जोनल प्लान, पालिका की संपत्तियों पर चार दिवारी, शमशान घाट को मॉडर्न शमशान, गोविंदपुरा स्थित श्मशान घाट को मॉडल शमशान, गोविंदपुरा में मोहल्ला क्लिनिक भूमि आवंटन किए जाने पर विचा कस्बे के सभी समाज एवं सामाजिक संगठनों को छात्रावास विभिन्न धार्मिक संगठन एवं गुरुकुल को निशुल्क भूमि आवंटन, घुमंतू गाडुलिया परिवार में अत्यंत गरीब व बेसहारा परिवार को निशुल्क भूखंड आवंटन, महाराजपुर चौराहे का नामकरण स्वामी विवेकानंद चौराहा तथा सौंदर्य करण, नॉन वेंडिंग जोन निर्धारण एवं नवीन स्थाई सब्जी मंडी हेतु स्थान चयन करना, कार्यालय एवं नगर पालिका परिषर की सुरक्षा हेतु होमगार्ड, शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहे पर स्वागत द्वार एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाना जैसे मुद्दों को पारित करने पर विचार किए गए
नगर पालिका बोर्ड की इस बैठक में विधायक जब्बर सिंह सांखला, अध्यक्ष देवीलाल साहू, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत, नेता प्रतिपक्ष संजय मेवाड़ा, पार्षद कैलाश भील, गोपाल लाल गुर्जर, पुष्पा कंवर, गणेश लाल मेहता, मुनीर शेख, रईसा बेगम पठान, भंवरलाल चोरडीया, कौशल्या खटीक, मूलचंद खटीक, कंचन देवी बेरवा, मीना देवी साहू, राकेश गवारिया, राहुल अटवाल, आरिफ मुस्ताक, मंजू देवी सेन, कन्हैयालाल शर्मा, सत्येन्द्र सिंह चौहान, परसराम सोनी, अनिल सिंह तंवर, संगीता कंवर चौहान, कालूराम गुर्जर, तथा छाऊ देवी भील उपस्थिति रही