सांवर मल शर्मा
आसींद भीलवाड़ा
आसींद: नगर पालिका में बन रहे पीडब्ल्यूडी रोड में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ब्यावर भीलवाड़ा रोड पथवारी से लेकर ब्राह्मण मोहल्ला,शीतला माता मंदिर चौक ,बड़ा मंदिर तक बनी हुई सड़क पर एक बार भी पानी का छिड़काव नहीं हुआ है और बिना नाप चौक एवं बिना लेवल के नालियां बनाई जा रही है जिससे बारिश का पानी कस्बे से बाहर निकासी होने में कठिनाई आ रही है । मोके से सड़क लोकार्पण पट्टीका भी गायब मिली । लोगों का आरोप है कि कई बार ठेकेदार को शिकायत करने पर इस बारे में सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होता है।