Homeभीलवाड़ाआसींद पुलिस ने डेढ़ साल से फरार 5 हजार के ईनामी को...

आसींद पुलिस ने डेढ़ साल से फरार 5 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस ने पिछले 1 साल 6 माह से फरार 5 हजार रूपये के ईनामी वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया। एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए बुधराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन में व ओमप्रकाश सोंलकी वृताधिकारी, वृत आसीन्द के सुपरविजन मे थानाप्रभारी श्रद्वा पचैरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 13.07.2024 को प्रार्थी बालकिशन पिता रामलाल उम्र 25 साल निवासी जयसिहपुरा थाना बदनोर जिला ब्यावर ने थाना आसीन्द पर रिपोर्ट पेश कि और बताया की वह जीएसएस मोड का निम्बाहेडा में ठेकेदार है और मोड का निम्बाहेडा में जीएसएस में वर्तमान में कार्यरत है दिनांक 9 जुलाई 2024 को रात्री में अज्ञात लोगो ने मोड का निम्बाहेडा जीएसएस स्थान से उसकी गैर मोजूदगी में 3 से 4 क्विंटल बिजली तार चोरी करके ले गये। जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह जीएसएस स्थान पर पहुंचने पर मिली। इस संबंध में आस पड़ोस में लोगों से पुछताछ की लेकिन कही कोई पता नहीं चला। आशंका है कि उक्त तार की चोरी प्रार्थी की गैर मोजुदगी में दिलीप सिंह रावत निवासी रायदवा तहसील भीम ने की है वही तार चोरी करके ले जा सकता है। उक्त रिपोर्ट पर विधुत अधिनियम 2003 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में शेष वाछिंत आरोपी देवीसिंह पिता धन्ना सिंह निवासी मोगर थाना बदनोर जिला ब्यावर कि तलाश के भरसक प्रयास किये मगर उक्त आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर वांछित आरोपी देवीसिंह रावत की तलाश बाबत् पुलिस अधीक्षक, जिला भीलवाडा द्वारा 5 हजार रूपये का ईनामी घोषित किया गया। जिस पर थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया और तलाश तलाश कर आरोपित को डिटेन किया और गिरफ्तार कर लिया । टीम में आसींद थाना प्रभारी श्रद्वा पचैरी, मुरलीधर सउनि थाना आसीन्द, हैड कॉन्स्टेबल श्रवणकुमार (विशेष योगदान), विकास कुमार, सांवलराम (विशेष योगदान) शामिल रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES