Homeभीलवाड़ाआसींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बड़ी वारदात टली, नेशनल हाईवे...

आसींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बड़ी वारदात टली, नेशनल हाईवे 158 पर पुलिस की मुस्तैदी, रंगे हाथों पकड़े गए चोर

आसींद: परासौली चौराहे पर शटर तोड़ रहे थे चोर, पुलिस जवानों ने दबोचा

पुलिस की सजगता: ईको गाड़ी में आए थे 4 शातिर चोर, वारदात से पहले हुए गिरफ्तार

आसींद, सुरेश चंद्र मेघवंशी । “भीलवाड़ा जिले के आसींद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहाँ पुलिस की सजगता से चोरी की एक बड़ी वारदात होने से टल गई है। नेशनल हाईवे 158 स्थित परासौली चौराहे पर देर रात ईको गाड़ी में सवार होकर आए चार बदमाशों ने एक होलसेल किराना दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की। गश्त पर तैनात पुलिस के सिपाही मांगीलाल विश्नोई और कन्हैया लाल ने संदिग्ध गाड़ी को देखकर जब पूछताछ शुरू की, तो मौके पर बदमाश दुकान का शटर तोड़ते पाए गए। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से ही धर दबोचा। पुलिस को मौके से छैनी, हथौड़े और सरिया (टामी) जैसे औजार भी बरामद हुए हैं। पुलिस की इस मुस्तैदी की पूरे इलाके में तारीफ हो रही है।” पुलिस हिरासत में चोरों से पूछताछ की जा रही है तथा और भी कई चोरों का खुलासा होने की संभावना है जताई जा रही है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES