सांवर मल शर्मा
आसींद 30 नवंबर । शनिवार को दडाबट पंचायत के चोटियास गांव के ग्रामीणों ने आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 12 किसानों के खेतों से एक ही रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा कुआं की केबल सहित मोटरे चोरी कर ले गए वही बताया कि 20 वर्ष बाद इस बार अच्छी बारिश हुई है सभी किसानों ने अपने खेतों पर केबल एवं कुएं की मोटर लगाई लेकिन अज्ञात चोरों द्वारा क्रेन की मोटर सहित केबल चोरी कर ले गए जिसकी आसींद थाने में रिपोर्ट देकर 5 दिन में उक्त चोरियो का खुलासा करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी और बताया कि अगर 5 दिनों में चोरों की तलाश नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । दडावत पूर्व सरपंच रामलाल रैगर ने बताया कि इससे पूर्व भी सांवरलाल गुर्जर एवं रामलाल रेगर के कुएं से भी चोरों ने एक कुएं की मोटर एवं दो बोरिंग की मोटर ले गए थे लेकिन अभी तक उनका भी खुलासा नहीं हुआ है इसी के चलते चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि गांव में आधा दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों से मोटर एवं केबल चोरी कर ले गए अज्ञात चोर ।