सांवर मल शर्मा
आसींद। आसींद क्षेत्र के पुरानी पड़ासोली गांव के पास खारी नदी में स्थित श्मशान भूमि से अवैध बजरी दोहन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर डंपर चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। घटना के अनुसार, श्मशान भूमि से डंपर में अवैध रूप से बजरी भरी जा रही थी। जब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो डंपर चालक ने ग्रामीण अंबालाल गुर्जर एवं चुन्नीलाल कुमावत को कुचलने का प्रयास किया। दोनों ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीण अंबालाल गुर्जर ने बताया कि श्मशान भूमि से केवल बजरी ही नहीं बल्कि मृत लोगों की हड्डियां तक उठाकर ले जाई जा रही हैं, जो अत्यंत संवेदनशील और निंदनीय है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध गतिविधियां लगातार जारी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे गांव के लोग एकत्र होकर श्मशान भूमि पहुंचे और डंपर चालक को समझाने का प्रयास किया कि यह धार्मिक और सामाजिक रूप से अत्यंत पवित्र स्थान है, यहां से बजरी दोहन नहीं किया जाए। बावजूद इसके चालक नहीं माना और ग्रामीणों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। घटना के समय ओमप्रकाश प्रभु कुमावत, हीरालाल कुमावत, लक्ष्मण भील, घिशु भील, प्रकाश गुर्जर, दयाराम कुमावत सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से श्मशान भूमि से हो रहे अवैध बजरी दोहन पर तत्काल रोक लगाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है।


