सांवर मल शर्मा
आसींद । उपखंड के ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में गंदगी का अंबार लग गया है। ग्राम पंचायत के गली मोहल्ले में कीचड़ फैलने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सड़कों पर कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम हैं। जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और मच्छरों का प्रजनन हो रहा है। इससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुछ मोहल्लों में तो अभी तक सड़क और नाली निर्माण का अता-पता तक नहीं है|